सूरजपुर

रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह समाज से माफी मांगे – सत्यनारायण सिंह

लालचंद शर्मा हिंद शिखर न्यूज भैयाथान । भाजयुमो मोर्चा भैयाथान के नेतृत्व में अजजा मोर्चा के बैनर तले रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह का बयान को लेकर जम कर विरोध किया गया । भाजयुमो कार्यकर्ता व अजजा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष विनोद पैकरा के नेतृत्व में कार्यकताओं ने भाजपा कार्यालय से भैयाथान मुख्य चौक में विधायक व सरकार के खिलाप जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया गया । कार्यालय में कार्यकर्म को संबोधित करते हुए अजजा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण सिंह ने कहा कि ये आदिवासी होकर इस प्रकार आदिवासियों के खिलाप ऐसा बयान देना उनके संकुचित मानसिकता को दर्शाता है व सरगुजा संभाग में आदिवासी वर्ग से कई लोग बड़े बड़े ओहदे पे पदासीन है ऐसे में यह कहकर समस्त आदिवासी वर्ग का अपमान किये है । उन्होंने तत्काल सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की बात कही ।
इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष मार्त्तण्ड साहू , किसान मोर्चा के जिला मंत्री प्रकास दुबे , जिला कार्यसमिति सदस्य राजीव प्रताप सिंह ,भाजपा के वरिष्ठ नेता हुबलाल सिंह , लाल चंद्र शर्मा , विनोद पैकरा , प्रदीप सारथी , राकेश पाठक , युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह , कुमरेश दुबे , संदीप दुबे अभिषेक गुप्ता , सौरभ साहू, अखंड सिंह , नितिन तिवारी मोबीन खान , मदनलाल छोटे, लाल यादव , शंकर अनुरागी, उमा सैनी , ओपी सिंह , उजाला ठाकुर ,हिर्दय सिंह ,अजीत दुबे देव कुमार सैनी ,अमित ठाकुर मनीष कुशवाहा ,मनीष सोनी प्रकाश सिंह , राजीव दुबे, गोविंद सिंह ,ध्रुव सारथी ,राम अवतार अखिलेश सिंह, बालेश्वर सिंह परसराम ,विवेक सिंह ,ओम प्रकाश यादव, रमेश कुमार यादव सहित भारी मात्रा में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button