14 माह पूर्व सेवानिवृत्त हुए प्रधान पाठक को BEO अवैतनिक कर स्पष्टीकरण का जारी किया नोटिस
लखनपुर शिक्षा विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है 14 माह पूर्व सेवानिवृत्त हुए प्रधान पाठक को अवैतनिक कर स्पष्टीकरण का नोटिस जारी किया गया जो आज क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। विगत दिनों पूर्व सहायक खंड शिक्षा अधिकारी रविकांत यादव के द्वारा विकासखंड के लहपटरा, धनपुरी रजपुरी कला स्कूलों का निरीक्षण किया गया था निरीक्षण उपरांत स्कूल तथा महोल्ला क्लास का संचालन बंद पाया गया। 29 जुलाई को खंड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप सिंह ने बंद मिले स्कूलों के प्रधान पाठकों तथा शिक्षकों को अवैतनिक कर स्पष्टीकरण का का नोटिस जारी करते हुए दो दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा गया। इसी कड़ी में लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम रजपुरी कला के शासकीय माध्यमिक पाठशाला में पदस्थ प्रधान पाठक जगदीश प्रसाद प्रजापति जो 14 माह पूर्व सेवानिवृत्त हो गए हैं उन्हें लखनपुर खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा अवैतनिक कर स्पष्टीकरण का नोटिस जारी करते हुए दो दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया था। इससे पूर्व में भी खंड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप सिंह के द्वारा मौका जांच किए बिना आइसोलेशन सेंटर कोविड सेंटर में ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों को स्पष्टीकरण का नोटिस जारी किया गया था।
सेवानिवृत्त प्रधान पाठक
इस संबंध में सेवानिवृत्ति प्रधान पाठक जगदीश प्रसाद प्रजापति से चर्चा करने पर उनके द्वारा बताया गया कि मई 2020 में सेवानिवृत्त हो चुका हूं व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम तथा शिक्षक मित्रों के माध्यम से मुझे जानकारी मिली है।
खंड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप सिंह
इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप सिंह से फोन पर चर्चा करने पर उनके द्वारा कहा गया कि यह सिर्फ एक लेखनीय त्रुटि है।