स्कूल के आकस्मिक निरीक्षण में अनुपस्थित पाए जाने पर सहायक ग्रेड 02 सहित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी
अम्बिकापुर / स्कूल के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर एक कर्मचारी सहित 3 शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी जारी जारी नोटिस में कहा गया है कि 26 जुलाई 2021 सहायक परियोजना के अधिकारी के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बतौली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें सहायक शिक्षक विज्ञान एलबी श्रीमती सरिता टोप्पो, व्यायाम शिक्षक एलबी श्रीमती माला रोशलीन लकड़ा, सहायक शिक्षक विज्ञान एलबी श्रीमती सरिता गुप्ता एवं सहायक ग्रेड-02 श्री परमेश्वर राजवाड़े अनुपस्थित पाए गए। संस्था से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित व कर्तव्य विमुख्ता अनुशासनहीनता के श्रेणी के तहत आता है और यह कृत छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के उप नियम 3 व उपनियम 7 के सर्वथा प्रतिकूल है। अनुपस्थितों को 3 दिवस के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है, कि अनाधिकृत अनुपस्थित पर अनुपस्थित दिवस का अवैतनिक स्वीकृत किया जाकर जांचोपरांत आगामी एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से क्यों न रोक दी जाए।