प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान सरगुजा की टीम ने बधियांचुंआ में सुनी मन की बात
अम्बिकापुर- प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर आज सरगुजा संभाग के जिला सरगुजा में जिला टीम द्वारा ग्राम बधियांचुआ में पदाधिकारी व सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात की ७९ कड़ी का उत्साह के साथ श्रवण किया ! आज मन की बात में प्रधानमंत्री द्वारा टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाडियों का हौसला अफजाई करने के लिए विक्ट्री पंच की अधिक से अधिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करने का आह्वान किया ! इसी प्रकार २६ जुलाई को कारगिल दिवस को गौरवशाली दिवस के रूप में मनाते हुते देश के प्रत्येक नागरिक से वीरों को नमन करने की अपील की ! प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार १५ अगस्त को हमारा देश आजादी के ७५ वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है इस अवसर के हम बहुत सौभाग्य से साक्षी होंगे इसलिए जिस प्रकार देश की
आजादी के लिए महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन चलाया था वैसे ही हर नागरिक को इस ७५ वीं वर्षगांठ पर भारत जोड़ो आंदोलन चलाना है ! उन्होंने स्वदेशी पर जोर देते हुए कहा कि रोज के छोटे-छोटे काम करके भी हम देश का निर्माण कर सकते हैं जैसे गरीब बुनकर भाईयों को लाभ पहुंचाने व देश की अर्थव्यवस्था में सहयोग देने की दृष्टि से अधिक से अधिक खादी का उपयोग करने की सलाह दी !
मन की बात के बाद उपस्थित ग्रामीणों को संभागीय अध्यक्ष विनोद हर्ष लोकसभा अध्यक्ष आलोक दुबे व समाजसेवी नीलेश सिंह ने प्रधानमंत्री द्वारा लागू जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए जागरुक होकर व आगे बढ़कर सभी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की !
कार्यक्रम का संचालन अभियान के जिला महामंत्री अनिल तिवारी व आभार प्रदर्शन युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सिकन्दर जायसवाल ने किया !
इस अवसर पर अभियान के जिला महामंत्री श्री अनिल जायसवाल,अनुज तिवारी, विनोद सोनी,सलेन कुजूर,सुल्तान ठाकुर,बाबु विश्वकर्मा,अमीत सोनी,सुनिल यादव,अजय सारथी, रामनिवास गुप्ता, अवधेश जायसवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे !