उदयपुर

Video : जोरन झरिया नाला के समीप सड़ी गली संदिग्ध अवस्था में मिली 35 वर्षीय महिला की लाश सात दिन से थी लापता, जाँच जारी सात किलोमीटर पैदल जंगल पहाड़ नदी पारकर पहुँची पुलिस, डॉक्टर व फारेंसिक एक्सपर्ट की टीम

उदयपुर:- उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बासेन की 35 वर्षीय महिला बीजो बाई का शव सड़ी गली अवस्था में 8 दिन बाद जोरन झरिया जंगल में मिला है ।
इस बारे में जानकारी देते हुए उदयपुर पुलिस ने बताया कि मृतिका बीजो बाई पति राम सिंह जाति पंडो उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बासेन दिनांक 5 जुलाई को ग्राम खोटखोर्री नदी किनारे मछली मारने गई थी उसका पति भी साथ में गया हुआ था। 2 दिनों तक अस्थाई झोपड़ी बनाकर मछली मारने का काम पति पत्नी दोनों ने एक साथ किया 8 जुलाई की रात को बीजो बाई पति को बिना बताए वहां से कहीं चली गई । उसका पति राम सिंह काफी खोजबीन किया परंतु पत्नी का कहीं पता नहीं चला।

दिनांक 16 जुलाई 2021 को परिजनों ने गांव वालों के साथ मिलकर महिला की तलाश शुरू की, खोजते खोजते परोगिया जंगल जोरन झरिया नाला के पास बीजो बाई का शव सड़ी गली अवस्था में पाया गया कपड़ा वगैरह देख कर मृतिका के पति ने इसका पहचान किया इसके बाद 16 जुलाई को ही देर शाम उदयपुर थाना में राम सिंह ने अपनी पत्नी की मौत की सूचना दी उदयपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की ।
दिनांक 17 जुलाई 2021 को फॉरेंसिक एक्सपर्ट , पुलिस एवं डॉक्टर की टीम ग्राम परोगिया से 7 किलोमीटर पैदल चलकर जंगल पहाड़ व नदी पार करके घटनास्थल पहुंचे तो देखा महिला का शव बिल्कुल सड़ी गली अवस्था में थी मौके पर ही शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम कराया गया तथा शव का अंतिम संस्कार परिजनों की मौजूदगी में उसी जंगल में किया गया ।

घटना के संबंध में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है ताकि मृत्यु के कारणों का पता चल सके।
प्रथम दृष्टया पुलिस इसे हत्या का मामला मानकर जांच कर रही है।
कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा, एएसआई अजीत मिश्रा, राजेंद्र प्रताप सिंह, फॉरेंसिक एक्सपर्ट कुलदीप कुजूर डॉक्टर जी एल मिरी आरक्षक रामेश्वर प्रसाद आनंद प्रकाश विजेंद्र पैकरा सक्रिय रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button