उदयपुर मे रेड़ नदी से बड़ी मात्रा में हो रहे अवैध रेत उत्खनन में शामिल सड़क निर्माण कंपनी डीवी प्रोजेक्ट पर कार्यवाही के लिए जनता कांग्रेस जोगी ने जिला खनिज अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने रेड़ नदी कँवल गिरी ब्लॉक उदयपुर में बड़ी मात्रा में हो रहे अवैध रेत उत्खनन में शामिल सड़क निर्माण कंपनी डीवी प्रोजेक्ट के ऊपर कार्यवाही करने के लिए जिला खनिज अधिकारी बजरंग सिंह पैकरा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जिला अध्यक्ष देवेश प्रताप सिंह ने कहा प्रतिदिन डी वी प्रोजेक्ट द्वारा दर्जनों की संख्या में 14 चक्का वाहनों में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में रेत की तस्करी की जा रही है इसकी सूचना मिलते ही जनता कांग्रेस ने इसकी शिकायत प्रशासन को की तो प्रशासन ने पांच ट्रक जो कि अवैध रेत उत्खनन कर कँवल गिरी डी वी प्रोजेक्ट से उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे उन सभी पर कार्यवाही किया लेकिन उसके बाद इसमें मुख्य रूप से शामिल डी वी प्रोजेक्ट के ऊपर अभी तक खनिज विभाग ने कोई कार्यवाही नहीं किया है। उन्होंने आगे कहा अवैध रेत उत्खनन संबंधित कार्यवाही में खनिज विभाग को किसी भी प्रकार का सबूत चाहिए तो जनता कांग्रेस सारे सबूत देने को तैयार है। जनता कांग्रेस का मुख्य मुद्दा है जल जंगल जमीन का संरक्षण और जिस पर छत्तीसगढ़ के लोगों का ही अधिकार है और जनता कांग्रेस यहां का रेत अन्य राज्यों में नहीं जाने देगी चाहे इस अवैध उत्खनन को रोकने के लिए कितना भी बड़ा आंदोलन क्यों न करना पड़े। यह हमारी जमीन हमारा रेत और हमारा अधिकार है, यदि खनिज विभाग द्वारा डीवी प्रोजेक्ट के ऊपर संतुष्टि जनक कार्यवाही नहीं किया जाता है तो जनता कांग्रेस अपनी यह लड़ाई को आंदोलन का रूप देगी।