बिग ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से पहली मौत…सीएचएमओ ने की पुष्टि
रायपुर प्रदेश मे कोरोना से पहली मौत का मामला सामने आया है ।मिली जानकारी के मुताबिक बिरगांव के कैलाश नगर निवासी कोरोना पॉजिटिव युवक उम्र-36 की मौत हो गई है. जिसकी पुष्टि CHMO मीरा बघेल ने की है. मृतक युवक (37 वर्षीय) की कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. वह उरला स्थित एक निजी फैक्ट्री में काम करता था. दो दिन पहले ही लंग्स में इंफेक्शन की शिकायत के बाद उसे राजधानी के वी वाय अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां आज उसकी मौत हो गई है. इसके बाद उसका सैंपल जांच के लिए एम्स रायपुर भेजा गया था. जहां से उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मौत की खबर फैलते ही स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया.
बता दें कि प्रदेश में भी कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. वही बिलासपुर संभाग में सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। अब प्रदेश में कोरोना प्रभावित सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 333 पहुंच गई है.