रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद उनके बेटे अमित जोगी ने भावुक ट्वीट किया है।उन्होंने कहा कि वेदना की इस घड़ी में निशब्द हूं। परम पिता परमेश्वर अजीत जोगी की आत्मा को शांति प्रदान करे। उनका अंतिम संस्कार उनकी जन्मभूमि गौरेला में कल होगा।
अमित जोगी ने आगे लिखा कि 20 वर्षीय युवा छत्तीसगढ़ राज्य के सिर से आज उसके पिता का साया उठ गया है. केवल मैंने ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ ने नेता, नहीं अपना पिता खोया है। अजीत जोगी ढाई करोड़ लोगों के अपने परिवार को छोड़कर ईश्वर के पास चले गए।गांव गरीब का सहारा छत्तीसगढ़ का दुलारा हमसे बहुत दूर चला गया।
नहीं रहे छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी, 20 दिन बाद नारायणा अस्पताल में ली अंतिम सांस
बता दें कि अजीत जोगी को हार्ट अटैक आने के बाद 9 मई को देवेंद्र नगर स्थित श्री नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिस समय उन्हें हार्ट अटैक आया, तब वो गंगा इमली खा रहे थे। इमली का बीज उनके गले में फंस गया था।अजीत जोगी शुरु से अस्पताल में कोमा में थे और वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। जहां शुक्रवार को जोगी का 74 साल की उम्र में 3.30 बजे निधन हो गया है।