छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री और मारवाही विधायक अजीत जोगी का निधन, लम्बे समय से लड़ रहे थे गंभीर बीमारी से जंग, प्रदेश में शोक की लहर
रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो और मारवाही विधायक अजीत जोगी का आज 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वे लम्बे समय से देवेंद्र नगर स्थित नारायणा अस्पताल में गंभीर बीमारी से जिंदगी की जंग लड़ रहे थे।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी अब हमारे बीच नहीं रहे। एक कुशल प्रशासक और राजनेता अजीत जोगी के निधन की खबर के बाद पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गयी है। प्रदेश के तमाम आला नेताओं और आमजनता ने उनके निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।