14वां वित्त योजना की राशि में अनियमितता, पंचायत सचिव ने कहा 5% सीईओ 3% इंजीनियर 2% बाबू को देने के बाद कैसे हो सकता है अच्छा काम
नंदू यादव रामचंद्रपुर । बलरामपुर जिले के जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत भितियाही में 14 वां वित योजना की राशि से स्टेज निर्माण 100000 राशि का स्वीकृति ग्राम पंचायत भितियाही द्वारा प्ररसताव पास किया गया था, लेकिन निर्माण कार्य काफी अनियमितता पूर्वक एवं गुणवत्ताविहीन कार्य कराये जाने से स्टेज का निर्माण कार्य अभी भी अधुरा है और जो निर्माण कार्य हुआ वह भी क्षतिग्रस्त होने लगा है इसकी जानकारी ग्रामीणों के द्वारा पंचायत सचिव विप्रदास मिस्त्री से मांगा गया तो बोले की जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर (CEO) 5% कमीशन ले लिये है और 3% कमीशन इंजीनियर ले लिया है और 2% कमीशन बाबू ले लेता है जनपद पंचायत के अधिकारी इतना ज्यादा कमीशन ही ले लेते हैं कि तो निर्माण कार्य अच्छा कहाँ से होगा ,हमें भी पेट्रोल खर्च बचना चाहिए।