
बैंकिंग क्षेत्र में कैरियर बनाने के इच्छुक युवाओं के पास छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक सहित अन्य राज्यों के ग्रामीण बैंक में नौकरी पाने का अवसर है। IBPS ने छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित कुल 10368 पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया है।
इन पदों में होगी भर्ती –
कार्यालय सहायक
अधिकारी स्केल – I ( सहायक प्रबंधक )
अधिकारी स्केल – II (सामान्य बैंकिंग अधिकारी)
अधिकारी स्केल – II (सुचना प्रौद्योगिकी अधिकारी )
अधिकारी स्केल – II (चार्टर्ड अकाउंटेंट )
अधिकारी स्केल – II ( कानून अधिकारी) अधिकारी स्केल – II ( ट्रेजरी मैनेजर )
अधिकारी स्केल – II ( विपणन अधिकारी )
अधिकारी स्केल – II ( कृषि अधिकारी )
अधिकारी स्केल – III
कुलपद – 10368
आवेदक की आयु सीमा – उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2021 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं पद अनुसार अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित है।
ऑनलाइन आवेदन की तिथि – 08 जून 2021 से प्रारंभ है व ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 28 जून 2021 तक हैै।