नव पदस्थ कलेक्टर संजीव कुमार झा ने किया पदभार ग्रहण
अम्बिकापुर सरगुजा जिले में नवपदस्थ कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने आज पूर्वान्ह में कलेक्टर का पदभार अम्बिकापुर स्थित कलेक्टर कक्ष में ग्रहण किया। उन्होंने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा से कलेक्टर का प्रभार लिया। भारतीय प्रशासनिक सेवा 2011 बैच के प्रशासनिक अधिकारी श्री झा इससे पूर्व बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कलेक्टर रहे।
कलेक्टर श्री झा ने अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर विभागीय कार्याें की जानकारी ली और वर्तमान परिस्थियों में कोरोना के मौजूदा हालातों पर चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना से सुरक्षा का एक मात्र उपाए बचाव को लेकर सतर्क रहना है। उन्होंने क्वाॅरेन्टाईन सेण्टर में प्रवासी लोागों के रहने एवं सुविधाओं के प्रबधं को गंभीरता से लेते हुए वहां विश्राम, भोजन, शौचालय, पंखे तथा प्रयोग किए गए वस्तुओं के निष्पादन के उपयुक्त व्यवस्था हेतु एसडीएम एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरी क्वाॅरेन्टाईन सेण्टर में अधिकतम 20 लोगों को क्वाॅरेन्टाईन में रखें ताकि आवश्यक सुविधाएं बेहतर ढंग से उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने कहा कि सभी शासकीय कार्यालयों में हैण्ड सैनेटाईजर तथा रजिस्टर की व्यवस्था हो, ताकि बाहर से आने वाले लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाव तथा उनकी पहचान आसानी से हो सके।
कलेक्टर ने जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतर इंतजाम तथा ग्रामीण क्षेत्र में एम्बुलेंश की पहुंच सुगमता से हो इसके लिए सभी एम्बुलेंश तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छात्रावास को बनाए गए क्वाॅरेन्टाईन सेण्टर में रह रहे प्रवासी श्रमिकों को भोजन के रूप में सूखा राशन तथा अन्य सामग्री उपलब्ध कराकर भोजन की व्यवस्था करें। सभी क्वाॅरेन्टाईन सेण्टरों में अच्छी गुणवत्ता के भोजन की व्यवस्था, बैड, शौचालय, पंखें इत्यादि की समुचित व्यवस्था करें।
कलेक्टर श्री झा ने कलेक्टोरेट परिसर में स्थित वाचक कक्ष, अधीक्षक कक्ष, प्रपत्र शाखा, दस्तावेज शाखा, नाजरात शाखा, वित्त शाखा, स्थापना शाखा, आंग्लभाषा शाखा, कलेक्टर कोर्ट रूम सहित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने दस्तावेज शाखा में दस्तावेजों के रख-रखाव को महत्वपूर्ण बताते हुए दस्तावेजीकरण के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर समय पर पूरा कराने के निर्देश शाखा प्रभारी को दिए। उन्होंने शाखाओं में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने जरूरी उपायों का पालन करनें के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुलदीप शर्मा, सहायक कलेक्टर अभिषेक शर्मा, अपर कलेक्टर ए.एल. नगर निगम आयुक्त हरेश मण्डावी, धु्रव, एसडीएम अजय त्रिपाठी, प्रदीप साहू, दीपिका नेताम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।