बलरामपुर
14 वां वित योजना की राशि मे गडबडी़ से भितियाही प्राथमिक शाला मैदान का समतलीकरण निर्माण कार्य आज भी अधूरा
नंदू यादव रामचंद्रपुर । बलरामपुर जिले के रामानुजगंज क्षेत्र के जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत भितियाही में प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला के खेल मैदान का समतलीकरण कार्य 14 वां वित योजना की राशि से समतलीकरण किया जाना था. ग्राम पंचायत द्वारा
समतलीकरण का प्रस्ताव पास हुआ , लेकिन लापरवाही पूर्वक कार्य कराकर अभी भी कार्य को अधूरा रखा गया है समतलीकरण कार्य नवंबर माह से प्रारंभ है लेकिन आज तक समतलीकरण कार्य पूरा नहीं किया गया है .
पंचायत सचिव विप्रदास मिस्त्री ने बताया की हम बरसात का इंतजार कर रहे हैं बरसात में सी सी लगा कर छोड़ देंगें।