राईस मिलरो से कांग्रेस पार्टी द्वारा कथित चंदा मांगे जाने को लेकर चैटिंग का लीक हुआ स्क्रीन शॉट! सांसद बोली -छोड़ूंगी नहीं ,सबूत है …स्क्रीन शॉट की पड़ताल होगी..
मुकेश अग्रवाल जशपुर – जिले के राईस मिलरो से काँग्रेस पार्टी के द्वारा पैसे की मांग किये जाने का मामला सामने आया है । मामले को सामने लाने वाले कोई और नहीं बल्कि विपक्षी पार्टी भाजपा है ।भाजपा की ओर से कहा जा रहा है कि काँग्रेस पार्टी जिले के राईस मिलरो से चंदा वसूल रही है ।
दरअसल, भाजपा को राईस मिलर्स एशोसिएसन व्हाट्सएप्प ग्रुप में चंदे को लेकर राईस मिलरो के द्वारा आपसी बात चीत का स्क्रीन शॉट हाथ लग रहा है । इस स्क्रीन शॉट में अंग्रेजी में लिखा है -list of Miller’s quantity if if rice for @ 600 0er lot send by reprentetive of Congress party “इसके बाद हिंगलिश में लिखा है ye collection bhi jld se jld karna hai ji ‘bar bar khabar aa rahi hai.
भाजपा नेताओं के हाथ मे स्क्रीन शॉट आने के बाद यह स्क्रीन शॉट जब क्षेत्रीय सांसद गोमती साय को लगा तो उन्होंने पूरी पार्टी को घेरना शुरू कर दिया ।
सांसद गोमती साय बताया कि यह दुर्भाग्यजनक है और इसकी जितनी भी भर्त्सना की जाय कम है ।राईस मिलरो पर राजनीतिक दबाव बनाकर चंदा मांगना इनकी नीयत और नियति को स्पष्ट करता है । 600 प्रति लॉट के हिसाब से लाखों की वसूकी का खेल खुल्लम खुल्ला चल रहा है।जिले में 37 राईस मिल है इससे अनुमान लगाया जा सकता है वसूली का दर क्या होगा।
उन्होंने कहा कि वह इस मामले से पार्टी के बड़े नेताओं को अवगत करा रही है । पार्टी के आला नेताओं से चर्चा करके इस पर रणनीति तैयार की जाएगी ।
इस मामले में जब राईस मिलर्स एशोसिएशन के प्रवीण अग्रवाल से दूरभाष पर सम्पर्क किया गया तो उन्होंने चंदे वाली बात से इंकार किया है ।उन्होंने ज्यादा कुछ तो नही बताया लेकिन इतना जरूर कहा कि इस तरह की कोई बात नही है ।
आपको बता दें कि स्क्रीन शॉट में जिस नम्बर से मैसेज है वो नम्बर प्रवीण अग्रवाल का ही है । बहरहाल , मामले को सामने आने के बाद राईस मिलर्स भले ही चंदे की बात से इनकार कर रहे हों लेकिन भाजपा हाथ आये मुद्दे को सियासी हवा देकर काँग्रेस को घेरने की तैयारी में जरूर जुट गयी है । देखना यह है कि बात कितने दूर तलक जाएगी ।
इस मामले में काँग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने पूछने पर बठाया कि अभी तक तो किसी ने एक रुपये भी नहीं दिए बाद में उन्होंने चंदा सम्बंधित किसी भी मामले से इनकार कर दिया ।उन्होंने कहा किसी से पैसे नहीं मांगे गए हैं।