अम्बिकापुरछत्तीसगढ़राज्यसरगुजा संभाग

अम्बिकापुर के युवाओं की नई पहल… सांपो के संरक्षण एवं पकड़ने का लिया जिम्मा… सांप पकड़ने के लिए एक कॉल पर पहुंचेगी टीम

अंबिकापुर: सांप नाम सुनते ही शरीर में एक सिहरन सी होती है और डर सा लगता है ,और हमारे सांपों के प्रति हमारे इसी डर से हम सांपों को मार दिया करते हैं अगर हकीकत में देखा जाए तो सांप हम इंसानों के लिए उतने खतरनाक नहीं है जितना कि हम उनके लिए हैं।

आज सर्पों की प्रजाति एक संकटग्रस्त प्रजाति बन चुकी है सांपों के प्रति हमारे डरने हम इंसानों को उनके लिए प्राणघातक बना दिया है।
असल में देखा जाए तो 95% सांप जहरीले होते ही नहीं है फिर भी अज्ञानता वश हम उन्हें जहां देखते हैं मार देते हैं।
इसलिए आज सर्पों की प्रजाति को हमारी संरक्षण की अत्यंत आवश्यकता आन पड़ी है।
हमारे ही शहर की एक होनहार टीम वर्षों से सर्पों के इस संरक्षण में लगी हुई है। क्या इस टीम के मुखिया अंकित मिश्रा ने हमें बताया कि वह और उनकी टीम वर्षों से लोगों को सांपों के संरक्षण और उनको ना मारने के लिए प्रेरित करते रहे हैं।

उन्होंने और उनकी टीम ने कई बार करैत , डंडा करैत ,अहिराज, गेहूंअन जैसे विलुप्त होते सांपों को लोगों से बचाया है और उन्हें सकुशल सुदूर वन क्षेत्र में छोड़कर आए हैं जहां उन्हें इंसानों से कोई खतरा नहीं होता।

अंकित और उनकी टीम वर्षों के अनुभव से इस काम को अंजाम देती रही है तथा आज तक कभी भी उनके रेस्क्यू मिशन में किसी भी टीम मेंबर अथवा लोग तथा सांपों को भी किसी भी प्रकार की क्षति नहीं पहुंची है।
अंकित और उनकी टीम का यह प्रयास सराहनीय है एवं हम सबको बढ़-चढ़कर उनकी इस मुहिम में योगदान देना चाहिए।
हिंद शिखर वेब न्यूज़ भी अंकित मिश्रा की इस मुहिम का समर्थन करता है एवं आप सब से यह अनुरोध करता है कि जब कभी भी आपको कहीं कोई भी सांप दिखे तो उसे मारे ना अपितु अंकित मिश्रा की टीम को सूचना दें उनका नंबर है- 92945 00591

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button