रायपुर से सासाराम जा रही मछली चारा लोड ट्रक उदयपुर मे पलटी
उदयपुर:- स्थानीय शोरूम हीरो के समीप सोमवार को दोपहर 1:00 बजे के करीब रायपुर से सासाराम जा रही मछली चारा रोड लोड ट्रक क्रमांक बीआर 25जी 6034 हीरो शोरूम से ठीक पहले एनएच 130 पर लहराते हुए पलट गई वाहन को ट्रक ड्राइवर नीतीश कुमार चला रहा था वाहन के पलटने से वाहन में लोड मछली चारा की बोरियां ट्रक पर से गिर कर सड़क किनारे बने नाली एवं उसके आसपास बिखर गए कुछ बोरियों के फटने से मछली चारा को नुकसान भी पहुंचा है घटना की सूचना मिलने पर उदयपुर 112 की टीम एवं पुलिस की टीम प्रधान आरक्षक मदन गोपाल परिहार आरक्षक सतीश अमित विश्वकर्मा तथा अन्य मौके पर पहुंचे वाहन चालक को पुलिस की गाड़ी में बैठा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर ले जाया गया।
लोगों के लिए राहत की बात यह है की सड़क चालू है तथा किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है