भाजयुमो मैनपाट मंडल अध्यक्ष बने युवा नेता अशिष सोनी
Lमहेश यादव मैनपाट । भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष अमित साहू एवं भाजयूमो जिला अध्यक्ष सरगुज़ा विश्व विजय सिंह तोमर की भाजपा मंडल अध्यक्ष रजनीश पांडेय सहमति से सोशल मीडिया में एक्टिव युवा नेता आशिष सोनी को भारतीय जनता युवा मोर्चा बनाये जाने पर मैनपाट के कार्यकर्ताओं में काफी हर्ष है । आशिष सोनी पूर्व में युवा मोर्चा मंडल महामंत्री भारतीय जनता पार्टी रहे जैसे पदों का निर्वहन कर चुके है और भाजयुमो भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष बनाया । सोनी जी मैनपाट के युवा नेता के साथ साथ सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहने के कारण अपना छवि आज मैनपाट में बनाया । सोनी जी के द्वारा कहा गया की अपने इस पद की गरिमा को बनाते हुए तन मन धन से निस्वार्थ भाव से मोर्चा के लिए हमेसा तैयार रहूँगा । और अपने आदर्शो के दिखाए रास्ते पर चलने का प्रयास करूँगा । साथ ही सैकड़ो लोगो द्वारा प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष बधाई संदेश भेजे गये लोगो का धन्यवाद किया और इसी प्रकार आशिर्वाद स्नेह बनाये रखने की बात कहीं ।