उदयपुर
भालू के हमले मे घायल सिक्योरिटी गार्ड मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रिफर
उदयपुर- विकासखंड उदयपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम मिरगाड़ांड के समीप नेशनल हाईवे पर सड़क निर्माण कंपनी का सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले रमाकांत प्रधान बुधवार की रात सोन तालाब पर बन रहे रिटेनिंग वाल का करीब 11: 30 बजे पहरेदारी कर रहा था उसी दौरान मिरगाडांड बस्ती की ओर से निकलकर सड़क किनारे पहुंचे भालू ने रमाकांत प्रधान पर हमला कर उनके हांथ पैर में गंभीर चोट पहुंचाया घटना की सूचना मिलने पर उदयपुर 112 की टीम ने घायल व्यक्ति को उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डाक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार के उपरांत उसकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया गया।