टूल किट मामले मामले में जांच का दायरा बढ़ा.. रायपुर पुलिस पूछताछ के लिए बेंगलुरु रवाना.. पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह व संबित पात्रा को फिर से नोटिस जारी
रायपुर पुलिस के अफसरों की एक टीम बेंगलुरु रवाना हुई है। यह टीम टूलकिट विवाद में कांग्रेस के रिसर्च विभाग के अध्यक्ष राजू गौड़ा से पूछताछ करेगी। टीम में रायपुर ग्रामीण SP तारकेश्वर पटेल, कुछ इंस्पेक्टर और एक ट्रेनी IPS शामिल हैं। दरअसल कांग्रेस के रिसर्च विभाग का दस्तावेज बताकर डॉ रमन सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने लैटर सोशल मीडिया पर वायरल किए थे। इस पर कांग्रेसियों को निर्देश लिखा था कि मोदी सरकार को कोरोना के मामले मेें बदनाम किया जाए।
डॉ. रमन और पात्रा को फिर से नोटिस
रायपुर पुलिस के अनुसार बेंगलुरु में राजू गौड़ा से वायरल लेटर को लेकर पूछताछ की जाएगी। इस मामले में सिविल लाइंस थाने में डॉ रमन सिंह और संबित पात्रा के खिलाफ FIR दर्ज है। ये इसी केस के जांच के सिलसिले में किया जा रहा है। दूसरी तरफ इस केस में डॉ रमन सिंह को दूसरी नोटिस जारी की गई है। 21 मई को भी उन्हें नोटिस भेजकर पूछताछ की गई थी, तब डॉ रमन ने अपने ट्विटर अकाउंट का एक्सेस देने से इंकार कर दिया था। संबित पात्रा ने रायपुर पुलिस से इस मामले में समय मांगा हुआ है अब तक पुलिस ने उन्हें तय तारीख नहीं दी है उन्हें जल्द ही एक नोटिस पात्रा को भी जारी की जाएगी।
क्या है टूलकिट विवाद
टूलकिट एक तरह की प्लानिंग की जानकारी होती है जिसमें किसी मुद्दे के प्रचार का जिक्र होता है। ये आमतौर पर डिजिटल प्लानिंग की तरह होता है कि जैसे किसी मुद्दे पर किस तरह के बयान देने हैं, कैसे प्रोपेगैंडा करना है। डॉक्टर रमन सिंह ने 18 मई को अपने ट्वीटर अकाउंट से कांग्रेस का कथित लैटर पोस्ट करते हुए दावा किया कि इसमें देश का माहौल खराब करने की तैयारी की प्लानिंग लिखी है। डॉक्टर रमन की तरफ से सोशल मीडिया पर लिखा गया कि कांग्रेस विदेशी मीडिया में देश को बदनाम करने कांग्रेस कुंभ का दुष्प्रचार व जलती लाशों की फोटो दिखाने का षड्यंत्र कर रही है।
इसके बाद युवा कांग्रेस के नेता इस मामले की शिकायत लेकर पुलिस के पास गए और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ FIR दर्ज हो गई। पुलिस ने यह केस NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा की शिकायत पर दर्ज किया है।