जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में उमड़ी भारी भीड़ , सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन ,ऐसी लापरवाही अंबिकापुर को पड़ सकती है भारी
अंबिकापुर । सोमवार को नगर में स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में भारी भीड़ उमड़ गई। जहां शाखा के बाहर लोगों की लंबी लाइन लग गई। यहां सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है बैंकों में उमड़ती भीड़ से संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई है। लेकिन इस ओर अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है।
ज्ञात हो कि अंबिकापुर सहित सरगुजा जिले मे कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण लगाए गए 46 दिनो के कड़े प्रतिबंधों के बाद गत दिवस बैंक को एवं अन्य व्यवसायिक गतिविधियों को प्रतिबंधों से मुक्त किया गया था जिसके बाद बैंक में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है भीड़ का आलम यह है कि सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोरोना के लिए तय गाइडलाइन का पालन किया जाना भी लोग मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। बिना सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के बैंक के बाहर दिख रही भीड़ को देखकर लग रहा है कि ऐसी लापरवाही अंबिकापुर शहर को महंगी पड़ सकती है। इसके अलावा सब्जी बाजार में भी बिना मास्क पहने ही दुकानदार सब्जी की बिक्री कर रहे हैं, जिसे देखने और निगरानी करने वाला कोई नहीं है।