मैनपाट में दंतैल हाथी ने ली घोड़े की जान , लोगों ने कहा अद्भुत था घोड़ा अपने क्षेत्र में हाथियों को घुसने नहीं देता था
महेश यादव मैनपाट । वन परिक्षेत्र मैनपाट में दंतेल हाथी ने एक घोड़े की पटक कर जान ले ली मरने से पहले घोड़े ने हाथी का जमकर मुकाबला किया है प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की दोनों के बीच 10 से 15 मिनट तक रस्साकशी चलती रही अंत में हाथी ने गुस्से में आकर घोड़े को पटक दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मैनपाट वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहे 9 सदस्यीय हाथियों के दल के साथ ग्राम कनदाजा के त्रिलोकी यादव का घोड़ा भी विचरण करता था आश्चर्य की बात थी की घोड़े को हाथियों का दल कोई नुकसान नहीं पहुंचाता था किंतु बीती रात दल से बिछड़े एक दंतैल हाथी से घोड़े की भिड़ंत हो गई उसके बाद हाथी के पटकने से घोड़े की मौत हो गई घोड़े की मौत के बाद लोगों ने बताया की घोड़ा जब तक जिंदा था अपने क्षेत्र में हाथियों को घुसने नहीं देता था.