पचास प्रतिशत उपस्थिति के साथ 27 मई से खुलेंगें सरगुजा जिले के सभी शासकीय व निजी कार्यालय
अम्बिकापुर /जिले में स्थित सभी केंद्रीय, शासकीय, सार्वजनिक उपक्रम, अर्धशासकीय एवं निजी कार्यालय 27 मई से 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ अपने निर्धारित समय पर खुलेंगें। इस संबंध में कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि कार्यालयों को अपनी निर्धारित क्षमता के 50 प्रतिशत कर्मचारियों के चक्रानुक्रम में उपस्थिति तथा अधिकारियों की शत प्रतिशत उपस्थिति की अनुमति होगी। कार्यालय केवल अपने कार्यालयीन कार्य संपादित करेंगे तथा आमजनता का प्रवेश प्रतिबंधित होगा।
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के द्वारा सम्पूर्ण जिले को 31 मई तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है जिससे व्यावसायिक गतिविधियो सहित अधिकांश कार्यालय बंद है।