‘यास’तूफान से अंबिकापुर नगर निगम अंतर्गत डुबान क्षेत्र चिन्हांकित कर व्यवस्थापन हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त , ग्रामीण क्षेत्र के लिए विद्युत विभाग द्वारा हेल्प नंबर जारी
अम्बिकापुर /चक्रवाती तूफान यास के प्रभाव से जल भराव के कारण मकानए झुग्गी झोपड़ी को बचाने निगम क्षेत्र में 5 जलभराव क्षेत्र चिन्हांकित कर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। निगम आयुक्त द्वारा जारी आदेशानुसार वार्ड क्रमांक 47 गंगापुर नाला क्षेत्र हेतु प्रभारी अधिकारी श्री जोगेंद्र सिंह मोबाइल नंबर 8871662042, वार्ड क्रमांक 20 केनाबांध क्षेत्र हेतु प्रभारी अधिकारी श्री कैलाश जायसवाल मोबाइल नंबर 9179504935, वार्ड क्रमांक 6 खालपारा हेतु प्रभारी अधिकारी श्री सुशील सिंह मोबाइल नंबर 8120195079, वार्ड क्रमांक 13 झंझटपारा हेतु प्रभारी अधिकारी श्री सुमित सिन्हा मोबाइल नंबर 9826394025 तथा वार्ड क्रमांक 23 महादेव गली हेतु प्रभारी अधिकारी श्री अनिल सोनी मोबाइल नंबर 76975 21215 नियुक्त किया गया है
जल भराव की स्थिति में उक्त क्षेत्र के समस्त व्यक्तियों को बिशुनपुर सामुदायिक भवन तथा शिकारी रोड बौरी पारा स्थित सामुदायिक भवन में व्यवस्थापित किया जाएगा। राजस्व प्रभारी श्री विजय कुजूर वार्ड प्रभारियों के नोडल अधिकारी होंगे तथा श्री प्रियंक सिन्हा, श्री दीपक सोनी, श्री सिद्धार्थ सिंह एवं श्री मुकेश उपाध्याय नोडल अधिकारी के निर्देशानुसार कार्य करेंगे।
ग्रामीण क्षेत्र के लिए विद्युत विभाग द्वारा हेल्प नंबर जारी
महा चक्रवात यास के प्रभाव से ग्रामीण क्षेत्रो में बिजली आपूर्ति एवं सुधार कार्य हेतु विद्युत विभाग द्वारा हेल्प नंबर जारी किया गया है तथा आपदा दल भी गठित कर दिया गया है।
अम्बिकापुर ग्रामीण उप संभाग के दरिमा हेल्प सेंटर का मोबाइल नम्बर 9826849470, साडबार सेंटर का मोबाइल नंबर6262047385, भिट्ठीकला सेंटर का मोबाइल नंबर6262047384, बतौली उपसंभाग अंतर्गत बतौली हेल्प सेंटर का मोबाइल नंबर 6269753153, महेशपुर सेंटर का मोबाइल नंबर 62697533148, सीतापुर उपसंभाग अंतर्गत हेल्प सेंटर सीतापुर का मोबाइल नंबर 6269753142, मैनपाट सेंटर का मोबाइल नंबर 8839152665, पेटला हेल्प सेंटर का मोबाइल नंबर 6262047271, उप संभाग लखनपुर अंतर्गत लखनपुर हेल्प सेंटर का मोबाइल नंबर 6269753145, कुन्नी हेल्प सेंटर 6269753149ए उदयपुर हेल्प सेंटर का मोबाइल नंबर 6269753154 तथा डाडगांव हेल्प सेंटर हेतु मोबाइल नंबर 6269753139 जारी किया गया है।