अम्बिकापुर

टूलकिट जैसे अनेकों षड्यंत्र एवं भाजपा नेताओं के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करना भूपेश सरकार की अभिव्यक्ति की आजादी पर अतिक्रमण : ललन प्रताप सिंह

भूपेश सरकार के अभिव्यक्ति की आजादी पर अतिक्रमण टूल किट जैसे अनेकों षड्यंत्र एवं भाजपा नेताओं के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने के बाद भाजपा द्वारा चलाए जा रहे प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन के तारतम्य में अंबिकापुर में भाजपा नेताओं द्वारा सदर कोतवाली थाना के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया.

उक्त जानकारी देते हुए सरगुजा भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार निरंकुश हो गई है, यहां कांग्रेस के मंत्रियों में मतभेद चरम पर है स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है सरकार चलाने में विफल यह लोग बदले की भावना से प्रेरित होकर सच्चाई की आवाज कुचलने को तत्पर हैं लेकिन भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता आपत्ति विपत्ति और इस विपदा परिस्थिति में जनता के साथ खड़ी है, और अपने सेवा भाव से कभी पीछे नहीं हटेगी। परंतु छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार को अपनी विफलता छुपानी है और भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को एफ आई आर दर्ज कर डराने धमकाने का कार्य शुरू कर दिया है, इसलिए भाजपा द्वारा कांग्रेस सरकार के मनमानी के खिलाफ जेल भरो आंदोलन का आह्वान किया गया है , इसके तहत सरगुजा जिला में सभी पुलिस थाना और चौकी के सामने कोविड-19 नियम का पालन करते हुए भाजपा के 5-5 लोग प्रदर्शन के साथ गिरफ्तारी दिया जाएगा, जिसके तहत आज
भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, मेजर अनिल सिंह प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव, पूर्व सांसद कमलभान सिंह, विजय नाथ सिंह ने सदर कोतवाली के समक्ष शांतिपूर्वक
धरना प्रदर्शन किया तथा गिरफ्तारी देने उपस्थित हुए , 2 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया गया लेकिन इन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया । उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button