बलरामपुर
वाड्रफनगर बीएमओ का कोरोना से निधन.. क्षेत्र में शोक की लहर
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर विकास खंड के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ गोविंद सिंह का कोरोना से निधन हो गया है. बीएमओ डॉ गोविंद सिंह 7 मई को कोरोना संक्रमित हुए थे. तबीयत बिगड़ने पर इलाज के लिए उन्हें 9 मई को रायपुर एम्स में रेफर किया गया था सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें आईसीयू में रखा गया था जहां इलाज के दौरान गुरुवार देर रात उनकी मृत्यु हो गई । खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गोविंद सिंह अपने सीधे और सरल स्वभाव के चलते क्षेत्र में बहुत लोकप्रिय थे उनके निधन की सूचना मिलते ही वाड्रफनगर सहित चिकित्सा जगत में शोक की लहर फैल गई।