ब्रेकिंग : रायपुर से अम्बिकापुर आ रही यात्री बस महिंद्रा ग्राम गुमगा मे सड़क किनारे खाई में गिरी , 20 से अधिक लोग हुए घायल- देखें वीडियो
ब्रेकिंग उदयपुर: रायपुर से अम्बिकापुर की ओर आ रही यात्री बस महिंद्रा ग्राम गुमगा मे सड़क किनारे खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई दुर्घटना में 20 से अधिक लोग घायल हो गये ।
घटना मंगलवार सुबह 4 बजे की है घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल लाने का सिलसिला जारी है .
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रायपुर से गढ़वा जाने वाली महिंद्रा बस जिसमें 30 से 35 लोग सवार थे गुमगा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है दुर्घटना में 15 से 20 लोगों को चोट आई है. उदयपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 108 एम्बुलेंस से लाया गया है . सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर एवं लखनपुर की 108 और उदयपुर112 कि टीम तथा पुलिस की टीम ग्राम गुमगा हुई रवाना गए हैं . सूचना मिलते ही घायलों का हालचाल जानने घटनास्थल पर उदयपुर तहसीलदार सुभाष शुक्ला मौके पर पहुंच गए हैं।
बस में सवार एक यात्री ने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ हैदराबाद से रायपुर पहुंचा था और वहां से महिंद्रा बस में सवार होकर आ रहे था कि सुबह 4 बजे बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई