ढोढ़ी का पानी पी रहे ग्रामीण, गांव में पानी की समस्या
बलरामपुर: सरकार भले ही विकास के दावे कर ले लेकिन बलरामपुर जिले के उधवाकठरा गाँव में पीने के पानी की समस्या होने पर ग्रामीणों ने ढोढ़ी का निर्माण किया है और वे वर्षों से ही ढोढ़ी का ही पानी पी रहे हैं.
राजपुर विकासखंड का यह गांव है ,राजपूर मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर बसा उधवाकठरा गांव यहां बड़ी आबादी के लोग ढोढ़ी का पानी पीने को मजबूर हैं ,ग्रामीणों ने जंगल के किनारे पहाड़ों को काटकर ढोढ़ी का निर्माण किया है।वर्षों से जिम्मेदारों से पानी के लिए ग्रामीण गुहार लगाते रह गए लेकिन कोई निराकरण नहीं हुआ । इस समस्या को लेकर लोक सुराज में भी आवेदन दिया गया लेकिन समस्याएं अभी भी बनी हुई है। गांव के लोगों को ढोढ़ी तक जाने के लिए भी 1 किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ता है,
गर्मी और ठंड के मौसम में तो फिर भी ठीक है ग्रामीण किसी तरह पानी लाने में सफल हो पाते है ।परेशानी तो बरसात के दिन में होती है जब नाले उफान पर होते हैं, ग्रामीण कई बार सड़कों पर ही फिसलकर गिर जाते हैं।
अब पानी बिना जिंदगानी तो है नहीं इस कारण वे मजबूरीवस ढोढ़ी का ही पानी पी रहे हैं। गांव में एक नल जरूर है लेकिन उसमें भी आयरन युक्त पानी निकलता है जो कि पीने योग्य नहीं है।
उधवाकठरा गांव के ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव आता है तो वे अपने मताधिकार का प्रयोग भी करते हैं इस बार फिर से चुनाव के दौरान उन्हें उम्मीद मिली थी की पानी की व्यवस्था की जाएगी लेकिन वोट डालने के बाद भी उन्हें शुद्ध जल मुहैया नहीं को पाया।
सत्ताधारी लोग विकास के तमाम दावे कर ले लेकिन उधवा कठरा में आज भी मूलभूत सुविधाओं की कमी है, रोटी कपड़ा और मकान के साथ साथ जिंदगी जीने के लिए पानी भी बेहद जरूरी है।जिम्मेदारों से इस मामले पर सवाल पूछा गया तो उनका कहना है कि समस्या जल्द दूर की जाएगी।फिर से आश्वासन मिला है और उम्मीद है कि ग्रामीण की समस्या दूर होगी।