छत्तीसगढ़जशपुरराज्यसरगुजा संभाग
ब्रेकिंग न्यूज़:-जशपुर जिला अब रेड जोन में जाने के दौड़ में शामिल … कभी भी घोषित किया जा सकता है रेड जोन में

ब्रेकिंग न्यूज जशपुर:- जशपुर जिला के बगीचा क्षेत्र के पंडरीपानी क्योरण्टायन सेंटर में मुम्बई से लौटी युवती का कोरोना पॉजिटिव पाने के बाद जिले में हड़कंप मच गया था,उसके बाद अब खबर ये आ रही है कि उसके पति जिसको भी क्योरण्टायन किया गया था वो भी अब पॉजिटिव पाया गया है,इसके बाद ही जिले में हड़कंप मच गया है की कही अब जशपुर जिला अब रेड जोन के पथ में अग्रसर हो रहा है,इस विसम परिस्थितियों के दौर में जिले वासियों के सजग होना अति आवश्यक है लॉक डाउन का अब समस्त जिले वासियों को गंभीरता पूर्वक पालन करना चाहिए।