दंतेवाड़ा

10 नक्सलियों की मौत 400 से ज्यादा संक्रमित ,नक्सलियों पर पर टूटा कोरोना के आंध्र प्रदेश स्ट्रेन का कहर

इस वक्त नक्सलियों को लेकर बड़ी खबर आ रही है कि छत्तीसगढ़ के जंगल मे 10 नक्सलियों की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई है. इन सभी नक्सलियों का कल यानी सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया. ऐसे में नक्सलियों के बीच दहशत फैल गयी है.
जानकारी के मुताबिक, करीब 400 नक्सलियों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैल गया है. दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने इसके बारे में पुष्टि की है.

दो दिन पहले नक्सली लीडर सहित 100 से ज्यादा के बीमार होने की खबर आई थी ,इनमें 25 लाख रुपए की इनामी सुजाता, जयलाल और दिनेश भी शामिल हैं। दक्षिण बस्तर के इलाके दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा के इलाकों में सरकार ने आंध्र प्रदेश स्ट्रेन को लेकर अलर्ट जारी किया है। अफसरों ने भी नक्सलियों के उसी स्ट्रेन से संक्रमित होने की आशंका जताई है।
 नक्सलियों ने 20 दिन पहले सुकमा और बीजापुर के जंगल के बीच में स्तिथ इलाके में बड़ी मीटिंग कई थी. इस मीटिंग में 500 से ज्यादा माओवादी शामिल हुए थे. कहा जा रहा है कि इन माओवादियों में से ही संक्रमण फैला है. बता दें कि 2 लाख से ज्यादा आदिवासी इन इलाकों में रहते हैं. वहीं, जंगलों में माओवादियों के चलते उनमे फूड प्वाइजनिंग और कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है. कहा जा रहा है कि अभी भी गांवोंं में माओवादियों की छोटी- छोटी मीटिंग चल रही है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button