Video: अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज केंपस के स्टोर में लगी आग फायर ब्रिगेड की टीम की तत्परता से आग पर काबू… कुछ ही दूरी पर है कोविड वार्ड.. बड़ा हादसा टला
अम्बिकापुर मेडिकल कालेज अस्पताल कैम्प्स में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब कैम्प्स में स्थित स्वास्थ विभाग के संयुक्त संचालक के बिल्डिंग में बनाये गए स्टोर में आग लग गई तत्काल इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद दमकल की 2 गाड़ियों ने मौके पर पहुचकर आग पर काबू पाया दरअसल मेडिकल कालेज अस्पताल के कैम्प्स में ही जेडी दफ़्तर संचालित है और इसके ऊपर वाले हिस्से को स्टोर रूम बनाया गया है जहां संभागभर में वितरित किये जाने वाले समान स्टोर किये जाते है वर्तमान में यहां काफी मात्रा में सेनेटाइजर, आलमारी, कुर्सी रखी हुई थी शुक्रवार को शाम करीब 5 बजे अचानक बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में धुंआ निकलता दिखा
ऐसे में पूरे मेडिकल कालेज अस्पताल में हड़कंप मच गया तत्काल इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद दमकल की दो गाड़िया मौके पर पहुची ओर आग पर काबू पाया तब तक आग तीन कमरों में फैल चुकी थी आशंका है कि शार्ट सर्किट से आग लगी होगी फिलहाल आग से कितने का नुकसान हुआ इसका आकलन नही किया जा सका है मगर आग कोविड वार्ड से कुछ ही दूरी पर लगी थी और अगर आग फैलती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
लखन सिंह – अधीक्षक मेडिकल कॉलेज
अंजनी कुमार तिवारी – फायर स्टेशन प्रभारी