कटघोरा: लॉकडाउन में पुलिस की जुआ व कोविड-19 प्रोटोकॉल उलंघन पर बड़ी कार्यवाही,शहर के धनाढ्य लोगो पर हुई 13 जुआ एक्ट व महामारी एक्ट धारा 269,270 की कार्यवाही
अरविंद शर्मा कटघोरा: लाकडाउन के दौरान कटघोरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही देखने को मिली है।जहाँ शहर के धनाढ्य लोगो को पुलिस ने जुआ खेलते रंगे हाथों 2200 रु का दांव लगाते 52 परी के साथ धर दबोचा है।सभी पर 13 जुआ एक्ट व महामारी एक्ट धारा 269,270 के तहत कार्यवाही की गई है।
इन दिनों कोरोना महामारी ने पूरे छेत्र में अपना प्रकोप छोड़ रखा है ,शासन प्रशासन आमजन की सुरक्षा हेतु रातदिन चिंचित है और लाग डाउन लगाकर सुरक्षा के लिहाज से आमजन को घरों में रहने की सख्त हिदायते दी गई है,बेवजह आमजन का घरों से निकलने पर सख्त पाबन्दी लगाई गई है,अगर कोई बेवजह घूमते पाया गया तो उसे प्रोटोकॉल का उलंघन मान पुलिस प्रशासन सख्त कार्यवाही कर सकता है।लेकिन शायद शहर के कुछ धनाढ्य लोगो को शासन के निर्देशों से कोई तालुक्क नही है जो दिशा निर्देशों को ताक में रखकर जुआ खेलने निकल पड़े हैं।
थाना कटघोरा अंतर्गत सांझा चूल्हा के पीछे देर शाम पुलिस ने दबिश दी,जहाँ करीब 5 लोगो को पुलिस ने जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा है।जिसमे नगर के प्रतिष्ठित व धनाढ्य लोग शामिल हैं।पवन अग्रवाल पिता राधेश्याम अग्रवाल- 50 वर्ष, अनिल अग्रवाल पिता पालेराम 51 वर्ष, सुभाष अग्रवाल पिता राधेश्याम अग्रवाल 48 वर्ष, बजरंग अग्रवाल पिता राजकुमार 48 वर्ष, एवम संजय अग्रवाल पिता बसत अग्रवाल 48 वर्ष मोह लाइन भाठा मैदान में सभी फड़ लगाकर जुआ खेल रहे थे।वर्तमान में कोरोना महामारी ने पूरे शहर में भयावह वातावरण बना रखा है।शासन ने भी बेवजह घरों से निकलने पर पाबन्दी लगा रखी है बावजूद ये लोग अपने घरों से निकलकर जुआ खेल रहे हैं जिससे कोविद 19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन हो रहा है।लिहाजा कटघोरा पुलिस ने सभी पर 13 जुआ एक्ट व महामारी एक्ट धारा 269,270 के तहत कार्यवाही की है।