छत्तीसगढ़राज्यसरगुजा संभागसूरजपुर

जिले को मिली दो नई 108 संजीवनी एक्सप्रेस एम्बुलेंस की सौगात.. सरगुजा विकास प्राधिकरण एवं विधायक प्रेमनगर खेलसाय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

पोड़ी मोड़-प्रतापपुर।घायल और बीमारों को अस्पताल ले जाने वाली 108 संजीवनी एक्सप्रेस आज 26 मई 2020 को सरगुजा विकास प्राधिकरण एवं विधायक प्रेमनगर खेलसाय सिंह के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह 108 संजीवनी एक्सप्रेस विकासखण्ड ओड़गी और प्रेमनगर के लिए अपनी सेवाएॅ प्रदान करेंगे। 108 संजीवनी एक्सप्रेस के आने से लोगों को तत्काल सुविधा मिल जाती है, जिससे उनकी जान बच जाती है। यह सेवा पूर्णतः निःशुल्क है, जो 24 घंटे व 365 दिन जनहित के लिए उपलब्ध रहती है। यह सेवा समाज के हर वर्ग के लिए है। दया इंसानियत, करूणा जैसे लफ्ज जबकि किताबों की शोभा बनते जा रहे हैं, ऐसे में ईएमआरआई 108 सेवाएं मानवता की की अनूठी मिसाल कायम करती है।
अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों और दवाईयों से सज्जित चिकित्सा वाहन और आवश्यकता पड़ने पर दूर बैठे विशेषज्ञों से टेली काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये अनिवार्य परामर्श भी प्रदाय करती है। 108 सेवाएं जीवन बचाने में वरदान सिद्ध हुई है। 108 संजीवनी रवाना के समय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अष्वनी देवांगन, विधायक प्रतिनिधि सुनिल अग्रवाल, जिला प्रवक्ता रामकृष्ण ओझा, हर्ष पालीवाल, अनुप गोयल, मुकेश अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.एस. सिंह, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. शशि तिर्की, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डाॅ. अनिता पैकरा, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. अजय मरकाम, जोनल प्रभारी सरगुजा 108 विनय शर्मा, स्टेट को-आॅर्डिनेटर जे.एच.अंसारी, अब्दुल रहमान, टीम लीडर अजय साहू, सी.के. महेश्वरी, संदीप गुप्ता, जिला मिडिया प्रभारी सुरेश गुप्ता एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button