आयुक्त सरगुजा संभाग एवं पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज द्वारा की गई अन्तर्राज्यीय बैरियर कोरंधा बॉर्डर (छत्तीसगढ़-झारखण्ड) का दौरा ड्यूटी में तैनात अधिकारी/कर्मचारियों का बढ़ाया गया हौसला तथा निष्ठा व लगन से कर्तव्य निर्वहन के लिए की गई प्रशंसा
शासन के निर्देशानुसार लगाई गई लॉकडाउन के मद्देनजर आयुक्त सरगुजा संभाग एवं पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज द्वारा थाना कोरंधा अंतर्गत छत्तीसगढ़- झारखंड की सीमा पर लगाए गए बैरियर तथा अन्तर्राज्यीय जिला बॉर्डर लवकेशपुर बैरियर का निरीक्षण किया गया। इनके द्वारा चेक पोस्ट में सख्त चेकिंग के निर्देश दिए गए। ड्यूटी में तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया गया तथा अपने कर्तव्यों का निर्वहन लगन, मेहनत और निष्ठा से पूर्ण करने के फलस्वरूप उनकी प्रशंसा की गई। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा द्वारा बॉर्डर पर तैनात अधिकारी/कर्मचारियों को पुरस्कृत किए जाने का आश्वासन दिया गया है.
चेक पोस्ट में तैनात सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को सख्त हिदायत दिया गया है कि वे मास्क का अनिवार्य रूप से पालन करें, सोशल डिस्टेंसिंग में रहकर ड्यूटी का निर्वहन करें तथा समय-समय पर सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहें।
भ्रमण के दौरान श्री आर एस लाल, एस डी एम, श्री शबाब खान, तहसीलदार, श्री मनोज तिर्की,पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी, निरीक्षक जय सिंह धुर्वे थाना प्रभारी कोरंधा, निरीक्षक प्रकाश राठौर थाना प्रभारी शंकरगढ़ तथा अन्य पुलिस/अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।