कड़ी मशक्कत के बाद निर्माणाधीन एनएच से उतरे इंजन की बॉडी लेकर जा रहे हैं ट्रेलर के पहिया को हाइड्रोलिक मशीनों से बाहर निकाला गया,अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर आवागमन हुआ बहाल
लखनपुर नायब तहसीलदार एजाज हाशमी तथा लखनपुर पुलिस आरक्षको के कड़ी मशक्कत के 20 घंटे बाद निर्माणाधीन एनएच लखनपुर सप्ताहिक बाजार के समीप सड़क से नीचे उतरे ट्रेलर के पहिए को हाइड्रोलिक मशीनों से बाहर निकाला गया। अंबिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग वाहनों का आवागमन हुआ स्वरूप। विदित हो कि भिलाई से ट्रेन के इंजन बॉडी लेकर पंजाब जा रहे ट्रेलर क्रमांक NL 01 AA 4862 लखनपुर मुख्य मार्केट के साप्ताहिक बाजार के समीप ठेकेदार के लापरवाही के कारण तथा निर्माणाधीन एनएच में संकेतिक बोर्ड नहीं लगने से ट्रेलर का पहिया सड़क से नीचे उतर गया था जिससे अंबिकापुर बिलासपुर सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। लखनपुर पुलिस के द्वारा तीन हाइड्रोलिक मशीनों से रात में निकालने की कोशिश की गई परंतु ट्रक का पहिया बाहर नहीं निकल सका आज सुबह अंबिकापुर से और मशीनें मंगा कर 20 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 5 मई की दोपहर लगभग 12:45 बजे हाइड्रोलिक मशीनों सहित अन्य मशीनों से सड़क से नीचे उतरे ट्रेलर के पहियों को सड़क पर चढ़ा कर आवागमन बहाल किया गया इस दौरान आरक्षक दशरथ राजवाड़े रविंद्र साहू भरत लाल सहित अन्य आरक्षक सहित राजस्व आमला की टीम मौजूद रहे