जिले में शिक्षकों के मार्गदर्शन से छात्र-छात्राएं हो रहे लाभान्वित.. “पढ़ई तुंहर दुआर” पोर्टल से बच्चे विद्यालय दिनचर्या जैसे कर रहे शिक्षा ग्रहण..

पोड़ी मोड़-प्रतापपुर। ये वाकया देखने को मिल रहा जिले के प्रेमनगर ब्लॉक में जहां शिक्षकों के मार्गदर्शन में छात्र- छात्राएं पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल से विद्यालय दिनचर्या जैसे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस पोर्टल को लांच करने का उद्देश्य पाठ्य उपलब्ध कराना नहीं है, बल्कि सभी विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराना है।ऑनलाइन शिक्षा सुविधा के तहत छात्रों को इस पोर्टल में पाठ्य सामग्री के रूप में पीडीएफ फॉर्मेट में पाठ्य पुस्तकें, आडियो व वीडियो लेसन है। वर्तमान समय में कोरोना के चलते प्रदेश की स्थिति सामान्य नहीं है विद्यालय खुलने में विलंब हो सकता है, देश सहित इस प्रदेश में भी पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इस स्थिति में अब बच्चों के पास सिर्फ एक ही माध्यम है कि वह ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपनी पढ़ाई पूरी करे। राज्य और जिला कार्यालय का भी निर्देश प्राप्त हुवा है कि इस पोर्टल में ज्यादा से ज्यादा बच्चों को ऑनलाइन अध्यापन करने प्रेरित और सहयोग करें। क्योंकि स्कूल शिक्षा विभाग का उद्देश्य है कि लॉक डाउन खत्म होने के बाद भी इस पोर्टल का उपयोग लगातार होता रहेगा। प्रेमनगर सुदूर क्षेत्र होने के बावजूद यहां टेक्निकल की दृष्टि से पिछड़ा नहीं है, यहां के बच्चे बड़ी उत्सुकता के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में सरकार की पहल पढ़ई तुँहर दुआर पोर्टल से घर में रहकर ऑनलाइन अपने विषय का अध्यापन कर रहे हैं। मा0 शाला0 बकिरमा के शिक्षक रविकांत कश्यप ने बताया कि मैं बच्चों को लगातार प्रेरित कर रहा हूँ परिणाम यह कि अब बच्चों में आदत सी हो गई है प्रतिदिन वे क्लास समय पर ऑनलाइन पढ़ने बैठ जाते हैं। मेरे द्वारा मूल्यांकन भी किया जाता कि बच्चों में क्लास के गतिविधियों का कितना असर पड़ रहा हैं जिसमें मुझे मिला कि बच्चों में काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। यह देखकर मुझे खुशी हुई कि छात्र अब घर में रहकर भी मन लगाकर पढ़ाई कर रहे हैं। इस प्रकार ब्लॉक के शिक्षक रविकांत कश्यप का कहना है। इसमें राज्य भर से लगातार अलग अलग कक्षा और विषयवार वीडियो अपलोड भी की चुकी है जिससे छात्रों को पढ़ाई करने में कोई समस्या न हो। प्रतिदिन ऑनलाइन क्लासेस भी चल रही है जिसमें विषय शिक्षकों के द्वारा सरल शब्दों में समझाया जाता है। इस पर और जानकारी के लिए मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ध्रुव ने प्रेमनगर बीईओ आलोक सिंह से बात की श्री सिंह ने बताया कि इस ब्लॉक से ऑनलाइन पढ़ाई में ज्यादा से ज्यादा छात्र प्रेरित हो इसके लिए सतत प्रयास किया जा रहा है, छात्रों और पालकों को भी प्रेरित किया जा रहा है जिसका परिणाम यह है कि अब अधिकांश बच्चे ऑनलाइन पोर्टल से जुड़कर अध्यापन कर रहे हैं।