केसमा से बजबहरी पहुंच मार्ग पर रेण नदी में पुल निर्माण का जनप्रतिनिधियों ने किया भूमि पूजन

उदयपुर:- विकास खण्ड उदयपुर अंतर्गत सुदूर वनांचल क्षेत्र केसमा से बजबहरी पहुंच मार्ग का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से होने जा रहा है। उक्त सड़क के बीचों बीच पड़ने वाले रेण नदी पर पुल निर्माण भी किया जाना है। सड़क की लंबाई 1.05 किलोमीटर तथा कार्य का कुल लागत 220.47 लाख रुपये है।
जनप्रतिनिधियों द्वारा उक्त पुल निर्माण का भूमि पूजन जनपद अध्यक्ष श्रीमती भोजवंती सिंह, जनपद उपाध्यक्ष नीरज मिश्रा, मंत्री प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह देव सहित अन्य लोगों की उपस्थिति में किया गया।
पुल का निर्माण होने से तीन से चार गांव के लोगों का सफर आसान हो जाएगा। बरसात के समय पहुंच विहीन का अभिशाप झेल रहे गांवों को इससे मुक्ति मिलेगी। पुल के अभाव में लोगों को केदमा सहित ब्लाक मुख्यालय पहुंचने के लिए चार से पांच किलोमीटर का अतिरिक्त दूरी तय करना पड़ता था।
इस कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणजन सहित ओमप्रकाश सिंह, जिला पंचायत सदस्य राजनाथ सिंह, अंकित बारी तथा श्रृंग कंस्ट्रक्शन कंपनी के संचालक , ग्राम सचिव शिव कुमार यादव और मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के प्रभारी एस डी ओ शीतेंद्र नाथ दुबे उपस्थित रहे।