जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी-शिवभजन मराबी ने तटबंध निर्माण का किया औचक निरीक्षण.. निर्माण कार्य को वर्षा होने से पूर्व हर हाल में पूरा करने के दिए निर्देश
पोड़ी मोड़-प्रतापपुर।प्रतापपुर ब्लॉक के दूरस्थ गांव अरचोका में बन रहे तटबंध निर्माण का जिलाध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी-शिवभजन मराबी ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तटबंध निर्माण कार्य को वर्षा होने से पूर्व ही हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले के दूरस्थ वनांचल गांव अरचोका में बन रहे तटबंध निर्माण कार्य का जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी मराबी ने आज औचक निरीक्षण किया इस दौरान उनके प्रतिनिधि शिवभजन सिंह मराबी भी उपस्थित थे।उन्होंने निर्माण एजेंसी को चेतावनी देते हुए कहा कि निर्माण कार्यो में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।गुणवत्तापूर्ण कार्य को कराएं।इस दौरान ग्रामीणों ने नवीन पुल व स्टॉप डेम निर्माण की मांग की जिसे तत्काल अध्यक्ष द्वारा
जिला सीईओ से चर्चा कर जल्द ही स्वीकृति दिलाने का आश्वासन दिया।उपस्थित मजदूरों को शोसल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए दूरियां बनाकर काम करने की सलाह दी।
निरीक्षण के दौरान सरपंच राजकुमार, युवा नेता कुंदन मिश्रा, शैलेश कुमार, शिवकुमार, श्याम,नारायण, फूलमती, राजपति पंच,जगदीश, मोती यादव, मानमती सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।