VIP कल्चर ने ले ली जान : वेंटिलेटर के अभाव में सिम्स बिलासपुर कर्मचारी की मां की मौत.. कर्मचारी का आरोप विधायक के लिए रिजर्व रहता है वेंटिलेटर

बिलासपुर । बिलासपुर के सिम्स के एक कर्मचारी की मां की मौत वेंटिलेटर ना मिलने से हो गई.कर्मचारी ने सिम्स प्रबंधन पर वेंटिलेटर खाली होने के बावजूद स्थानीय विधायक ,अस्पताल अधीक्षक और मेडिकल कॉलेज के डीन के नाम पर रिजर्व होने के कारण वेंटिलेटर ना देने का आरोप लगाया है प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिलासपुर के जितेंद्र दुबे सिम्स बिलासपुर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के तौर पर कार्यरत हैं उनकी मां को कोरोनावायरस संक्रमित होने के कारण सिम्स बिलासपुर के कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया था. वे 2 दिन से ऑक्सीजन पर थी. हालत बिगड़ने पर उसने वेंटिलेटर के लिए प्रयास शुरू किया इस दौरान सिम्स की नर्सों ने कहा कि वेंटिलेटर विधायक शैलेष पांडेय के नाम से बुक है। कोविड-19 वार्ड गया तो वहां देखा कि 3 वेंटिलेटर खाली हैं। सबकी फोटो खींचकर विधायक को भेजी। उनसे बात की। विधायक ने डॉ. आरती से बात करने के लिए कहा।
जितेंद्र ने सिम्स की कोविड इंचार्ज डॉ.आरती पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कोविड-19 इंचार्ज डॉ. आरती ने बताया कि एक वेंटिलेटर, विधायक, एक डीन और एक अधीक्षक के लिए रिजर्व है कह कर वेंटिलेटर नहीं दिया वेंटिलेटर के अभाव में जितेंद्र दुबे की मां का निधन हो गया . जितेंद्र ने फेसबुक पर तस्वीर शेयर किया है