छत्तीसगढ़दुर्ग संभागराजनांदगांव
क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों द्वारा शराब सेवन कर फोटो सार्वजनिक करने पर कलेक्टर के आदेश पर एफ आई आर
राजनादगांव -छुईखदान ब्लॉक के गंडई के समीप ग्राम पंचायत भुर भूसी में बनाए गए शासकीय क्वॉरेंटाइन भवन (प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला) 22 मई को वहां ठहरे हुए प्रवासी मजदूरों द्वारा शराब सेवन कर एवं फोटो लेकर सार्वजनिक करने पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी जय प्रकाश मौर्य ने तत्काल जनपद पंचायत की टीम भेजकर जांच कराया गया शिकायत सही पाए जाने पर सचिव ग्राम पंचायत भूरे भूसी के द्वारा कुल 5 लोगों के विरुद्ध गंडई थाना में एफ आई आर दर्ज कराया गया है।