सूरजपुर जिला पंचायत अध्यक्ष बाल बाल बची.. वाहन हुआ छतिग्रस्त.. मौके पर नगरवासियों की लगी भीड़.. क्षेत्र का भ्रमण कर देर रात पति के साथ लौट रही थी…. तहसील कार्यालय के सामने जामुन का पेड़ अनहोनी का दे रहा है न्योता, जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान..
पोड़ी मोड़-प्रतापपुर। सूरजपुर जिला पंचायत अध्यक्ष हादसे में बाल-बाल बचीं। अपने पति शिवभजन मराबी एवं अपने कार्यकर्ताओं के साथ शासकीय वाहन से रविवार की देर शाम घर लौट रही थीं। इसी बीच प्रतापपुर तहसील के सामने स्थित सूख चुके जामुन पेड़ का एक हिस्सा वाहन पर आ गिरा। जिससे वाहन पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया।अचानक हुए इस हादसे से सभी हक्का बक्का हो गए। वाहन करीब 200 मीटर की दूरी पर रुकी,वाहन रोकते ही वहां नगरवासियों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। वाहन के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।इस हादसे में जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी मराबी को सिर पर मामूली छोटे आई है।तत्काल उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर ले जाया गया जिन्हें प्राथमिक उपचार बाद वापस घर भेज दिया गया।तहसील प्रतापपुर स्थित सूखे पेड़ से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस ओर कभी भी ध्यान नहीं दिया जा रहा।