जिले में कोविड हॉस्पिटल की मॉनिटरिंग अब सेंट्रलाइज सिस्टम से , कर्मचारी कर्तव्यस्थ
अम्बिकापुर / मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजो के उपचार, भोजन, पानी, साफ सफाई सहित अन्य सुविधाओं उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए गांधी चौक स्थित डाटा सेंटर में सेंट्रलाइज मॉनिटरिंग सिस्टम विकसित की गई है।सेंट्रलाइज मॉनिटरिंग सिस्टम के जरिये कोविड अस्पताल के वार्डो की निगरानी को दुरस्त करने कलेक्टर संजीव कुमार झा ने मंगलवार को यहां डाटा सेंटर में मॉनिटरिंग सिस्टम से जुड़े प्रमुखों की बैठक लेकर पुख्ता मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।
बैठक में कोविड मरीजों के गुणवत्तापूर्ण उपचार तथा अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर ने कहा कि मेडिकल कॉलेज स्तर पर सभी दवाओं का बफर स्टॉक रखे ताकि मरीजो को दवाई की कमी न हो। इसीप्रकार रेमडेसिविर इंजेक्शन का भी अग्रिम स्टॉक रखें।उन्होंने जिले के सभी निजी तथा सरकारी कोविड हॉस्पिटल में बेड की उपलब्धता की जानकारी दिन में 3 बार अपडेट करने के निर्देश दिए ताकि बेड की वास्तविक उपलब्धता की अद्यतन जानकारी रहे। उन्होंने कोविड अस्पताल में चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की कमी को दूर करने नगर निगम के माध्यम प्लेसमेंट के जरिये कर्मचारी उपलब्ध कराने कहा। उन्हने कोविड वार्ड की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए वार्ड में मरीज के साथ अटेंडर रखने की अनुमति नही देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री झा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड भर्ती कोविड-19 के मरीजों की देखभाल एवं बेहतर उपचार की ऑनलाइन मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तरीय कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर की स्थापना डाटा सेंटर में कई गई है। इस सेंटर से कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों से सीधे उनके मोबाइल पर वार्ड में उपलब्ध व्यवस्थाओं की फीडबैक ली जा रही है। यहां पर जिला स्तरीय निगरानी समिति के सदस्य प्रत्येक 6-6 घंटे में मरीजों से बात कर तथा ऑनलाइन मोनिटरिंग के द्वारा उनके स्वास्थ्य तथा मूलभूत आवश्यकताओं की जानकारी के लिए फीडबैक ले रहे है।। यह एक सेंट्रलाइज्ड मॉनिटरिंग सेंटर है जिसमे सभी कोविड वार्ड, आईसीयू वार्ड, एचडीयू वार्ड, सीताराम वार्ड, फीमेल वार्ड तथा 2 जनरल वार्ड की सीसीटीवी के माध्यम से नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। इसमे वार्ड की साफ-सफाई से लेकर डॉक्टर की उपस्थिति तथा मरीजों को गुणवत्तापूर्ण नाश्ता-भोजन की उपलब्धता, पेयजल तथा विद्युत की आपूर्ति संबंधी सभी व्यवस्था को देखा जा रहा है। इसकी नियमित रिपोर्टिंग की जा रही है। कोविड मरीज से संबंधित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर 7223962998 तथा 9111262998 पर सम्पर्क किया जा
बैठक में निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय, सीएमएचओ डॉ पीएस सिसोदिया, मेडिकल कॉलेज के डॉ अर्पण, डॉ रोशन, मॉनिटरिंग सिस्टम के नोडल अधिकारी गिरीश गुप्ता उपस्थित थे।
सेंट्रलाइज मॉनिटरिंग सिस्टम के लिए कर्मचारी कर्तव्यस्थ
डाटा सेंटर स्थित सेंट्रलाइज मॉनिटरिंग सिस्टम के सुचारू संचालन हेतु अधकारी एव कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है । जारी आदेशानुसार लाइवलीहुड कॉलेज के सहायक परियोजना अधिकारी अकरम खान की प्रातः 8ः30 से प्रातः 11ः30 तक, कार्यालय सहायक राहुल गुप्ता, प्रातः 11ः30 से अपरान्ह 3 बजे तक, ब्लॉक परियोजना अधिकारी कमलेश वर्मा, अपरान्ह 3 बजे से सायं 6ः30 बजे तक तथा श्री सत्य नारायण भगत सायं 6ः30 बजे से रात्रि 10ः30 बजे तक कंट्रोल रूम संबंधित कार्य करेंगे। उक्त कर्मचारी, मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ लखन सिंह, मॉनिटरिंग सिस्टम के नोडल अधिकारी गिरीश गुप्ता, प्रोग्रामर रीतेश सैनी,अस्पताल सलाहकार श्रीमती प्रियंका कुरील से समन्वय स्थापित कर दायित्व निर्वहन करेंगे।