घर की बाड़ी में रखें गेहूं व सरसों फसल को गांव के ही लोगों ने लगाया आग, फसल जलकर राख
लखनपुर । थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लटोरी में 20 व 21 अप्रैल की दरमियानी रात लगभग 2:00 बजे खेत से काटकर मिसाई के लिए घर के बाड़ी में रखे गेहूं व सरसों की फसल को गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा आग लगा दिया गया। लटोरी निवासी मित्रा पिता पनिक राम के द्वारा बताया गया। खेत से लगभग 8 कुंटल गेहूं व 50 केजी सरसों की फसल की कटाई कर मिसाई के लिए घर के बाड़ी में रखा हुआ था ।
घर के बाड़ी में रखें गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा आग लगा दिया गया आग लगने पर 112 की टीम को फोन कर बुलाया गया 112 के टीम मौके पर पहुंच आग बुझाने का प्रयास किया जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक पूरी फसल जलकर खाक हो चुकी थी जिस फसल कीमत लगभग ₹16000 है मित्रा पिता पनिक राम ने यह आरोप लगाया है कि 18 अप्रैल रविवार के रात लगभग 8:00 बजे भोजराम रमेश्वर, तरजोहीन ,धनसाए, तुलेश्वर ,कटकोनही इन सभी लोगों ने मिलकर घर में घुसकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया गया था मुझे शंका है कि इन्हीं लोगों के द्वारा मेरे घर के बाड़ी में रखे फसलों को आग लगाया लगाया गया है आज लखनपुर थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराने आवेदन दिया गया है।