राष्ट्रीय

लॉकडाउन अंतिम विकल्प हो, राज्य सरकारें माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर ही फोकस करें, राज्य सरकार से आग्रह अपने यहां के श्रमिकों को भरोसा दें जिससे पलायन रुक सके : पीएम मोदी

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने देश को ऐसे समय में संबोधित किया है जब देश में ऑक्सीजन की कमी, वैक्सीनेशन पर राजनीति कोरोना मामलों में अचानक वृद्धि की चर्चा जोरों पर है और देश में भय का माहौल है देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि

देश बड़ी लड़ाई लड़ रहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है, कोरोना की दूसरी लहर तूफान लेकर कर आई है. देश बड़ी लड़ाई लड़ रहा, आपकी पीड़ा का अहसास है. उन्होंने कहा, कुछ सप्ताह पहले तक स्थितियां संभली हुई थीं और फिर ये कोरोना की दूसरी वेव तूफान बनकर आ गई. जो पीड़ा आपने सही है, जो पीड़ा आप सह रहे हैं, उसका मुझे ऐहसास है.

परिवार के सदस्य के रूप में, मैं आपके साथ

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, जिन लोगों ने बीते दिनो में अपनों को खोया है, मैं सभी देशवासियों की तरफ से उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. परिवार के एक सदस्य के रूप में, मैं आपके दुःख में शामिल हूं. चुनौती बड़ी है लेकिन हमें मिलकर अपने संकल्प, हौसले और तैयारी के साथ इसको पार करना है.

ऑक्सीजन की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ी

प्रधनमंत्री ने कहा, इस बार कोरोना संकट में देश के अनेक हिस्से में ऑक्सीजन की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ी है. इस विषय पर तेजी से और पूरी संवेदनशीलता के साथ काम किया जा रहा है. केंद्र सरकार, राज्य सरकारें, प्राइवेट सेक्टर, सभी की पूरी कोशिश है कि हर जरूरतमंद को ऑक्सीजन मिले. ऑक्सीजन प्रॉडक्शन और सप्लाई को बढ़ाने के लिए भी कई स्तरों पर उपाय किए जा रहे हैं. राज्यों में नए ऑक्सीजन प्लांट्स हों, एक लाख नए सिलेंडर पहुंचाने हों, औद्योगिक इकाइयों में इस्तेमाल हो रही ऑक्सीजन का मेडिकल इस्तेमाल हो, ऑक्सीजन रेल हो, हर प्रयास किया जा रहा है.

दुनिया की सबसे सस्ती वैक्सीन भारत में

राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, हमारे वैज्ञानिकों ने दिन-रात एक करके बहुत कम समय में देशवासियों के लिए vaccine विकसित की हैं. आज दुनिया की सबसे सस्ती वैक्सीन भारत में है. भारत की कोल्ड चेन व्यवस्था के अनुकूल वैक्सीन हमारे पास है. यह एक टीम एफर्ट है जिसके कारण हमारा भारत, दो मेड इन इंडिया वैक्सीन के साथ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू कर पाया.
लोगों की आजीविका प्रभावित ना हो लॉकडाउन हो अंतिम विकल्प

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सभी का प्रयास जीवन बचाने के लिए है प्रयास यह भी है कि आर्थिक गतिविधियां और आजीविका कम से कम प्रभावित हो प्रयास का तरीका यही रखा जाए राज्य और केंद्र सरकारों के प्रयासों से श्रमिकों को भी भरोसा मिलने लगेगा .मेरा राज्य प्रशासन से आग्रह है कि वह श्रमिकों का भरोसा जगाए रखें उनसे आग्रह करें वह जहां है वहीं रहे राज्यों द्वारा दिया गया भरोसा उनकी बहुत मदद करेगा.

देश में पिछले कुछ दिनों से दो से ढाई लाख संक्रमण के मामले प्रतिदिन आ रहे हैं. दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश से लेकर देश के कई राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर के कारण बुरे हालात हैं. मरीजों को कहीं बेड नहीं मिल पा रहा है तो कहीं पर ऑक्सीजन का संकट सामने आ रहा है. जरूरी दवाओं और इंजेक्शन की भी कमी सामने आ रही है। बीते सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टरों और फार्मा कंपनियों के साथ बैठक कर कोविड 19 प्रबंधन पर रणनीति बनाई थी. सोमवार को ही 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के एक मई से टीकाकरण को मंजूरी दी गई थी. प्रधानमंत्री मोदी ने आज सायं छह बजे से देश के वैक्सी निमार्ताओं के साथ भी बैठक कर प्रोडक्शन में तेजी लाने की अपील की.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button