अम्बिकापुर

सरगुजा और सूरजपुर के कलेक्टर, एसपी एवं एसडीओपी ने किया गुमगा चेक पोस्ट का संयुक्त निरीक्षण ,चौकस रहकर आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश

अम्बिकापुर / सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा,सरगुजा पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा तथा सुरजपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा द्वारा आज उदयपुर विकासखण्ड के गुमगा में बने अंतरजिला चेक पोस्ट का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। गुमगा में बनाया गया चेक पोस्ट सरगुजा तथा सुरजपुर जिले के सीमा पर स्थित है।

निरीक्षण के दौरान चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस बलों से चैकस होकर आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए। अनुमति के तहत आने-जाने वालों को मास्क पहनने और शारीरिक दूरी का पालन करने की सख्त हिदायत देने कहा गया। दोनो जिले के जिला दंडाधिकारी द्वारा लॉकडाउन को प्रभावी बनाने आवश्यक निर्देश दिए ।
केलक्टर श्री झा ने इस दौरान सायकिल में छुई मिट्टी लेकर जाते हुए ग्रामीण से पूछ ताछ की और कहा कि अभी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बाहर निकलने पर 23 अप्रैल तक प्रतिबंध लागू है। इस अवधि में घर पर ही रहे और स्वयं को तथा दूसरों को कोरोना संक्रमित होने से बचने में सहयोग दे। उन्होंने ग्रामीण से कोरोना टीकाकरण के बारे में भी पूछ-ताछ की। जिस पर ग्रामीण ने बताया कि उसने टीका लगवा लिया है। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लॉकडाउन अवधि में टीकाकरण जारी रखें तथा तेजी लाने का प्रयास करें। टीकाकरण के लिए पात्र जिन्होंने अब तक टीका नही लगवाया है उन्हें टीकाकरण सेंटर तक लाने प्रोत्साहित करें। कलेक्टर ने कहा कि इस समय संस्थागत प्रसव के स्थान पर होम डिलीवरी को प्राथमिकता दें ताकि कोरोना संक्रमण का खतरा न रहे।
इस दौरान एसडीएम उदयपुर अनिकेत साहू, एसडीओपी चंचल तिवारी, तहसीलदार सुभाष शुक्ला सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button