अम्बिकापुर
भाजपा सरगुजा द्वारा टीएमसी नेता द्वारा अजा वर्ग पर अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ राज्यपाल के नाम अंबिकापुर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
अंबिकापुर । भारतीय जनता पार्टी सरगुजा जिला अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के नेता सुजाता मंडल खान द्वारा पश्चिम बंगाल के अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों पर आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ राज्यपाल के नाम ज्ञापन अम्बिकापुर तहसीलदार को दिया गया. ज्ञात हो कि तृणमूल कांग्रेस की नेता सुजाता मंडल खान ने अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा था कि ‘भिखारी स्वाभाव से होते हैं या अभाव से पश्चिम बंगाल में एससी स्वभाव से भिखारी हैं ममता दीदी के इतना करने के बाद भी बीजेपी के पास पहुंच गए ।’ ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रुप से भाजपा जिला महामंत्री भाजपा अभिमन्यु गुप्ता व मंडल भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन शुक्ला उपस्थित थे