स्वास्थय मंत्री टी.एस. सिंह देव की बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को लेकर सरगुजा जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक..विधायक मद से आईसीयू बेड के लिए एक करोड़ देने की घोषणा

अम्बिकापुर/ कोरोना से निपटने जिले की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में सरगुजा में आगामी समय में कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी पर किये जाने वाले बेहतर प्रयास एवं कार्ययोजना को लेकर प्रदेश के पंचायत एवं स्वास्थय मंत्री टी.एस. सिंह देव ने जिला प्रशासन को बैठक लेकर समीक्षा की। इस दौरान कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए बेड की आवश्यकता, पॉलिटेक्निक कॉलेज, साईं हॉस्टल में शुरू किए सेंटर सहित कई विषय पर चर्चा हुई। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव ने कहा कि आईसीयू बेड की आवश्यकता को पूरा करने के लिए स्वास्थय विभाग को प्राप्त बज़ट के साथ-साथ विधायक मद से भी एक करोड़ रुपये इसके लिए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि त्वरित स्तर पर स्वास्थ्य विभाग को जो कार्य प्राथमिक स्तर पर करना हो वो चाहे आईसीयू हो बेड की क्षमता बढ़ाना हो या फिर अन्य उपयोग जहां करना हो कर सकते हैं। विधायक मद से यह राशि कोरोना से बचाव हेतु किये जाने वाले बचाव एवं निर्माण हेतु उपलब्ध है।