कोरिया जिले में 11 अप्रैल से 19 अप्रैल तक कंप्लीट लॉकडाउन.. जिले की सीमाएं सील
बैकुंठपुर । लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन द्वारा कोरिया जिले लॉकडाउन लगा दिया गया है इस दौरान जरुरी सेवाओं को छोड़कर अन्य गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी, जिले में 11 अप्रैल शाम 4 बजे से 19 अप्रैल 6 बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है। एक दिन पहले ही कलेक्टर द्वारा जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, व्यपार संघ, सहित शहर के नागरिकों के साथ बैठक की गई थी लेकिन उसमें लॉकडाउन जैसी कोई बात सामने नहीं आई थी, बैठक के अगलें दिन ही कलेक्टर के द्वारा पूरे जिले लॉकडाउन लगा दिया गया।
जारी आदेश के मुताबिक़ जिले में 11 अप्रैल शाम 4 बजे से 19 अप्रैल 6 बज तक लॉकडाउन रहेगा, इस दौरान जिले में जरुरी सेवाओं को छोड़कर अन्य चीजें प्रतिबंधित रहेंगी, दूध बेचने के लिए सुबह 6 से 8 बजे तक छूट दी गई है।
शाम को 5 बजे से शाम 6.30 बजे तक भी दूध बेचने को छूट दी गई है, वहीं गैस एजेंसियों को ऑनलाईन के माध्यम से बुकिंग और सिलेंडर की होम डिलीवरी करनी होगी, वहीं सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया।