अगर प्रदेश सरकार ‘आयुष्मान’ में अड़ंगा नहीं डालती तो हर ग़रीब परिवार को कोरोना का नि:शुल्क इलाज मिलता : भाजपा
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने सरगुजा कलेक्टर की ग़रीब परिवारों के कोरोना संक्रमितों का इलाज आयुष्मान भारत कार्ड से नि:शुल्क कराने की पहल का स्वागत कर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा
भाजपा सरकारों की योजना बंद करके प्रदेश सरकार ने युनिवर्सल हेल्थ स्कीम और डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना का ढिंढोरा पीटा, लेकिन लोगों को उन योजनाओं का कोई लाभ नहीं मिल रहा
मुफ़्त को-वैक्सीन टीकाकरण की सुविधा भी अब तक मुहैया नहीं, जबकि केंद्र सरकार पर तानाक़शी करते मुख्यमंत्री बघेल समेत उनकी सरकार और कांग्रेस के लोग ख़ूब गाल बजा रहे थे :
रायपुर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने सरगुजा कलेक्टर द्वारा ग़रीब परिवारों के कोरोना संक्रमितों का इलाज आयुष्मान भारत कार्ड से नि:शुल्क कराने की पहल का स्वागत करते हुए कहा है कि अगर प्रदेश सरकार ‘बदलापुर’ की राजनीति से करके आयुष्मान भारत योजना में अड़ंगा नहीं डालती तो आज प्रदेश का हर ग़रीब परिवार कोरोना के नि:शुल्क इलाज से लाभान्वित होता। श्री सिंहदेव ने लोकहितकारी योजनाओं में भी संकुचित राजनीतिक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रदेश सरकार की आलोचना की है।उन्होंने कहा कि जहाँ एक ओर स्वास्थ मंत्री टी एस सिंह देव भी केंद्र पोषित स्वास्थ्य योजनाओं को बंद करने की बात करते रहे वही विपरीत परिस्थितियों में आयुष्मान भारत योजना की जनकल्याण में प्रासंगिकता सिद्ध हो रही है
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री सिंहदेव ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार और प्रदेश की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने देश-प्रदेश के लोगों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई थी, जिसे बिना सोचे-समझे प्रदेश में सत्ता हासिल होते ही कांग्रेस की सरकार ने बंद कर दिया और उन्हें अधर में लटका दिया, जिसके कारण प्रदेश के ज़रूरतमंद लोग इस सुविधा से वंचित होकर इलाज के लिए परेशान हो रहे हैं। श्री सिंहदेव ने कहा कि भाजपा सरकारों की योजना बंद करके प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने युनिवर्सल हेल्थ स्कीम और डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना का ढिंढोरा पीटा, लेकिन आज भी लोगों को उन योजनाओं का पर्याप्त लाभ नहीं मिल रहा है। श्री सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोक-कल्याण से अभिप्रेरित योजनाओं और सुविधाओं को भी राजनीतिक दुराग्रहों के वशीभूत होकर बंद करने और उनमें अड़ंगा डालने का जो कृत्य किया है, उसका ही यह दुष्परिणाम है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों को अपने इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। ऐसे दौर में सरगुजा कलेक्टर की पहल का स्वागत किया जाना चाहिए। श्री सिंहदेव ने कटाक्ष किया कि अपनी स्वास्थ्य योजनाओं को लेकर शेखी बघारने वाली प्रदेश सरकार अब प्रदेश के ज़रूरतमंद मरीजों के उपचार के लिए अपनी योजनाओं का इस्तेमाल क्यों नहीं कर रही है, ताकि वे भी बड़े अस्पतालों में नि:शुल्क और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पा सकें। इसी तरह प्रदेश के लोगों के मुफ़्त को-वैक्सीन टीकाकरण की सुविधा तक प्रदेश सरकार ने अब तक मुहैया नहीं कराई है, जबकि केंद्र सरकार पर तानाक़शी करते प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत उनकी सरकार और कांग्रेस के लोग ख़ूब गाल बजा रहे थे।