छत्तीसगढ़
ब्रेकिंग : नक्सलियों ने अपहृत जवान को छोड़ा

रायपुर। इस वक्त बीजापुर से बड़ी खबर सामने आई है. खबर है, कि नक्सलियों ने अपहरण किए CRPF के जवान राकेश्वर सिंह मनहास को रिहा कर दिया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक पदम श्री धर्मपाल सैनी और गोंडवाना समाज के अध्यक्ष तेलम बोरेया व अन्य ग्रामीणों की मौजूदगी में नक्सलियों ने जवान को रिहा किया है। जवान को बासागुड़ा बेस कैंप ले कर आया जा रहा है।
बता दें कि भाकपा (माओवादी) दंडकारण्य के विशेष ज़ोनल कमेटी के प्रवक्ता विकास की ओर से पत्र के माध्यम से बयान जारी किया गया था. और उसमें कहा था, कि मुठभेड़ के दौरान जवान को बंधक बना लिया गया है. जवान सुरक्षित है और हम उसे पुलिस को सौंप देंगे।
जवान की पत्नी मीनू और परिवार के अन्य सदस्यों ने जवान को जल्द छोड़ने की अपील की थी।