रामानुजगंज एसबीआई के मैनेजर बिना मास्क पहने बैठे थे बैंक में..लगा 500 रूपए का जुर्माना..डिप्टी कलेक्टर विवेक चंद्रा के नेतृत्व में नगर पंचायत और पुलिस ने काटा चालान
रामानुजगंज : कोरोना से बचाव को लेकर शासन-प्रशासन हर संभव कवायद करने में जुटा हुआ है. संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है बावजूद इसके कुछ लोग लापरवाही बरत रहे हैं। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामानुजगंज में एक बैंक के शाखा प्रबंधक बैंक में बिन मास्क बैठे मिले तो अफसरों ने उनका चालान काट दिया. ज्ञात हो कि देश व प्रदेश अन्य भागों की तरह बलरामपुर रामानुजगंज में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है प्रशासन की टीम मास्क नहीं लगाने वाले लापरवाह लोगों का चालान काट जुर्माना लगा रही है इसी क्रम में डिप्टी कलेक्टर विवेक चंद्रा के नेतृत्व में नगर पंचायत और पुलिस की टीम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में भी निरीक्षण करने पहुंच गई यहां कर्मचारियों की बात दूर बैंक के शाखा प्रबंधक ही अपने चैम्बर में बैठ बिना मास्क लगाए काम करते मिले। इस पर डिप्टी कलेक्टर की टीम ने मास्क के अनिवार्यता के उल्लंघन के आरोप में उनका भी चालान काटा 500 रुपए का जुर्माना भी लगाया। शाखा प्रबंधक सफाई देते हुए भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति नहीं होने की दुहाई दे रहे थे, लेकिन डिप्टी कलेक्टर विवेक चंद्रा ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है ।